कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Jiwaji University Ragging: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ग्वालियर (Gwalior) स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियर्स ने ‘उई अम्मा’ डांस न करने पर जूनियर की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

BBA सेकंड ईयर का है पीड़ित छात्र 

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के BBA दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा चल रही थी। दूसरी ओर MBA की क्लास चल रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद BBA छठवें सेमेस्टर का छात्र हिमांशु भदौरिया जा रहा था। तभी MBA सेकंड सेमेस्टर के अनुज राजावत और उसके साथियों ने उसे आवाज दी। 

स्टूडेंट ने उई अम्मा गाने पर डांस नहीं किया तो सीनियर ने की पिटाई

हिमांशु पहुंचा तो सीनियर ने उसे कपड़े उतार कर उई अम्मा गाने पर डांस करने कहा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीट दिया।

पीड़ित स्टूडेंट ने की शिकायत

पीड़ित छात्र ने इस मामले की पूरी लिखित शिकायत विभाग और प्रोक्टोरियल बोर्ड को की है। साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि उसके साथ मारपीट करने वालों में कुछ बाहरी छात्र भी शामिल थे। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आरोपी छात्रों से पक्ष मांगा है। आज आरोपी छात्रों को अपना पक्ष रखना होगा जिसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H