कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीमा क्लेम की राशि पाने के लिए एक शख्स ने अपनी ही कार चोरी करा दी। फिर फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा। लेकिन पुलिस ने चार घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया।
शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशानाः एक्स पर लिखा- विपक्ष लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहा, संसद लोकतंत्र का मंदिर और लोकतंत्र चर्चा से जीवंत होता है
कर्ज चुकाने के लिए युवक ने एजेंट के साथ मिलकर प्लान बनाया और फिर थाने जाकर अपनी कार चोरी होने की शिकायत की। युवक अपने साथ सबूत और गवाह लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस को कहानी पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ की गई तो चार घंटे बाद युवक ने कार चोरी की झूठी कहानी का सच उगल दिया। पुलिस ने अब युवक के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत: अशोकनगर में कांवड़ियों के साथ त्रिवेणी पहुंचे थे, गहरे में गड्ढे में फंसने से गई जान
दरअसल, बहोड़ापुर निवासी शिवकुमार शर्मा मूल रूप से सबलगढ़ मुरैना के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2024 में कार खरीदी थी। पर उसके बाद उन पर करीब नौ लाख रुपए का कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए शिवकुमार शर्मा ने अपनी कार को चोरी बताने और इंश्योरेंस के पैसे निकालने की साजिश रची।
वह रविवार दोपहर पुरानी छावनी स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा। जहां से अपनी कार एक दोस्त के घर रखी और बाद में लौटकर कार चोरी का नाटक कर पुरानी छावनी थाना पहुंचा। उसके साथ दो गवाह भी थे, जिन्होंने कार चोरी होने की बात कही। साथ ही कार के सभी दस्तावेज भी उसके पास थे। यह देखकर पुलिस को कार चोरी की कहानी हजम नहीं हुई।
नाबालिग लड़की को जबरन भगाने की कोशिशः विशेष समुदाय के युवक को पेड़ पर बांधकर की पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया
पुलिस ने जब बारीकी से पड़ताल की तो चोरी की घटना की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उसने नौ लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए दोस्त के साथ कार चोरी की साजिश करना कुबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने कार मलिक शिवकुमार शर्मा के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें