कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के प्यार में एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान बॉर्डर चली गई। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक के बहकावे में आ गई। पति को छोड़कर वह अपने 9 साल के नाबालिग बेटे को लेकर अचानक लापता हो गई। 24 जुलाई को घर से गायब हुई यह महिला तीन महीने बाद पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव से सुरक्षित बरामद हुई।
READ MORE: ओंकारेश्वर में एक की मौत-छह घायल: बाइक से टक्कर के बाद सड़क पर पलटा ई-रिक्शा, पीछे से आ रही थी बस और फिर…
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से महिला के लापता होने की सूचना मिली। उसके पति ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक से दोस्ती कर चुकी थी, जो उसे प्यार का झांसा देकर भटका रहा था। बहकावे में आकर वह बच्चे को लेकर घर से निकल पड़ी और सीधे पाकिस्तान की ओर रवाना हो गई।कई दिनों तक महिला अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रुककर दिन काटती रही। वहां से वह पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव तक पहुंच गई।
READ MORE: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु पहुंची SIT की टीम, दवा कंपनी से जुड़े लोगों से करेगी पूछताछ, स्वास्थ्य मंत्री ने नागपुर में बच्चों का जाना हालचाल
पुलिस को मुखबिरों से क्लू मिला, और बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार, स्थानीय पुलिस की मदद से महिला और उसके 9 साल के बेटे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस बरामदगी में अहम भूमिका निभाई बहोड़ापुर थाने के पुलिस जवान जयराम यादव ने। उन्होंने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर महिला और बच्चे को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद, दोनों को उसके रिश्तेदारों और पति के हवाले कर दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें