कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में होटल में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जहां थाने से कुछ कदम दूरी पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने होटल पर फायरिंग कर दी। भीड़ भरे रास्ते पर फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली चलाने वाले कौन थे, इसका पुलिस पता नहीं लगा पाई है। होटल स्टाफ ने भी किसी से दुश्मनी होने से मना किया है। सरेआम फायरिंग की इस घटना से जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। बदमाशों की हरकत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
थाने से 100 कदम की दूरी पर हुई वारदात
नाबालिग छात्रा ने किया सुसाइड: छेड़खानी से थी परेशान, मोबाइल से स्क्रीनशॉट मिलने के बाद आरोपी गिरफ्तार
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना से 100 कदम की दूरी पड़ाव चौराहे पर स्थित साया होटल पर रात के समय तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। अपनी पहचान छिपाने के लिए तीनों ने मुंह पर साफी बांध रखी थी। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने होटल के कांच के दरवाजे पर निशाना साध और फायर कर दिया। फायर कर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
BREAKING: महापौर के वाहन का कटा चालान, कार के नेम प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था ‘बॉस’
गोली चलने से मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि जिस वक्त होटल पर गोली चलाई गई थी, उस समय चौराहे पर खासी भीड़ थी। तभी गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करते कैद हुए हैं। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान कर तलाश में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक