कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. बदमाशों ने एक कोचिंग सेंटर के अंदर घुसकर छात्रों पर हमला बोल दिया. कार सवार बदमाशों ने कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को हॉकी, बेसबॉल बैट और डंडों से पीटा है. शुक्रवार को हुई ये घटना CCTV में कैद हो गई है. फिलहाल, बहोड़ापुर थान पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है…’, मौत से पहले मां के मोबाइल की बजी थी घंटी, छात्रा के सुसाइड मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शहर के आनंद नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग में शुक्रवार को घमासान मच गया. कार से आए लड़के दौड़कर कोचिंग में घुसे और यहां छात्र छात्राओं पर हॉकी, डंडों से हमला बोल दिया. हमलावरों ने लड़कियों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- ऐसा है MP का एजुकेशन सिस्टम… कलम-किताब की जगह बच्चों को थमाया झाड़ू, तो शिक्षा मंत्री जी ऐसे गढ़ेंगे नौनिहालों का भविष्य?
अचानक हुए हमले के चलते छात्राएं जान बचाते नजर आ आई. किसी ने कोचिंग सेंटर से पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग चुके थे. मारपीट की ये घटना 3 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई. घटना के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें