कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पनिहार टोल नाका पर कर्मचारियों को स्कार्पियो सवार बदमाशों से टोल मांगना महंगा पड़ गया। बदमाशों ने टोल नहीं देने की बात कहते हुए कर्मचारियों से मारपीट कर हवाई फायरिंग कर दी और टोल तोड़कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सामने आया है। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर पनिहार थाना क्षेत्र के पनिहार टोल बैरियर है।
दरअसल, शिवपुरी की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियों कार पनिहार टोल की लेन नंबर-10 पर आयी। कार में चार बदमाश युवक बैठे हुए थे। जब टोल कर्मचारियों ने फ़ास्ट टैग ना होने पर टोल की रसीद कटाने के लिए कहा तो आरोपी टोल बूथ पर बैठे कर्मचारी मनीष कुमार को गालियां देने लगे। जिस पर सुपरवाइजर शालू गुर्जर ने पहुंचकर बात को संभालने का प्रयास किया।
लेकिन कार सवार बदमाश टोल देने को तैयार नहीं हुए और गालियां देने लगे। शालू और मनीष कुमार ने गालियां देने से मना किया तो गाड़ी में से तीन बदमाश उतरे और उनसे धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे। जिससे शालू के बांये हाथ, सिर और दाहिने पैर में चोट आई। जबकि मनीष के बाईं तरफ चेहरे व सिर में मामूली चोट आई है।
मारपीट के बाद जब मनीष और शालू ने मारपीट होने पर शोर मचाया तो टोल स्टाफ से राघवेन्द्र, बनवारी और गनमैन रामस्वरूप जाटव आ गए। इसी बीच स्कॉर्पियो सवार बदमाशों में से एक ने कार से बंदूक निकालकर गोली चला दी। गोली शालू गुर्जर को निशाना बनाकर चलाई गई थी। लेकिन वह पीछे हट गया तो किस्मत से जान बच गई। इसके बाद कार सवार गाड़ी में सवार हुए और टोल बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना तत्काल पनिहार थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो घटना कैद हुई और तीन सेकंड का वीडियो भी पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस ने टोल कर्मचारियों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें