कमल वर्मा, ग्वालियर. लापता 4 साल के देवराज वंशकार की लाश मिली है. मासूम की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक नालाबिग लड़की को हिरासत में लिया है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

यह मामला सरोल थाना क्षेत्र के कॉस्मो आनंदा कैंपस का है. दरअसल, देवराज वंशकार मंगलवार दोपहर से लापता था. लास्ट बार वो सीसीटीवी में एक लड़की के साथ जाते हुए नजर आया था. इसके बाद वह गायब था. बुधवार की देर शाम उसकी लाश गड्ढे में मिली.

इसे भी पढ़ें- कहां गया मासूम? 4 साल का बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, अब तलाश में जुटी खाकी

घटना की जानकारी मिलते ही सरोल थाना पुलिस, एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मासूम के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जयरोग्य अस्तपाल भेज दिया गया है. इधर, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में अंधा हुआ भाई: 5 साल की बहन का किया रेप, मासूम के प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट

इस पूरे मामले में पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि लास्ट बार जिस लड़की के साथ बच्चे को देखा गया था, उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. जो भी सबूत सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास ने ली मासूम की जान: तांत्रिक ने धुनी के नाम पर 6 महीने के बच्चे को आग में उल्टा लटकाया, फिर…

वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक का परिवार यूपी का रहने वाला है. माता-पिता रोजाना कॉस्मो आनंदा इलाके में करते हैं और इसी इलाके से मासूम गायब हो गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H