![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. भोपाल में GIS (Global Investors Summit) होने जा रही है. रीजनल से ग्लोबल की तरफ बढ़ रहे मध्य प्रदेश के कदमों को हर कोई देख रहा है. ऐसे में GIS से सबसे ज्यादा उम्मीद लघु उद्योग भारती को है. प्रदेश भर में लघु उद्योग भारती से प्रदेश के लगभग 7 हजार से ज्यादा MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) इकाई सदस्य के रूप में जुड़ी है.
लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री सोबरन सिंह तोमर का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लगातार नए नवाचार किया जा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा उनका फोकस मध्य प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में मजबूत करते हुए प्रदेश की आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देना है. उनके द्वारा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के जरिए सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर MSME सहित उद्योग स्थापित करने वाले लोगों के लिए बड़ा क्रांतिकारी कदम उठाया था. ऐसे में भोपाल में होने जा रही GIS के जरिए MSME सेक्टर को बड़ा निवेश मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- सीएम ने समन्वय समिति का किया गठन, समूह में दोनों डिप्टी CM, मेयर समेत 17 लोग शामिल, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में लागू एमएसएमई सेक्टर के लिए उद्योग नीति में कुछ आंशिक सुधार की आवश्यकता महसूस की जाती रही है. ऐसे में ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि देश की सबसे बेहतर उद्योग नीति मध्य प्रदेश की होगी. लिहाजा, GIS के दौरान मुख्यमंत्री एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष ने MSP का उठाया मुद्दा: कहा- समर्थन मूल्य के लिए किसान हो रहे परेशान, शिवराज सिंह को लेकर कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें