कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामाजिक समरसता कार्यक्रम में एक दुखी पिता अपनी गुहार लेकर पहुंचा। रोता बिलखता पिता चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था, कि मेरी बेटी पढ़ने नही जा पा रही है, बदमाशों ने मुझे बहुत पीटा, लूटा और गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।
दरअसल शनिवार को जब ग्वालियर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का समापन हुआ, तो अचानक इस दौरान नाका चन्द्रवदनी निवासी जितेन्द्र जाटव नाम के व्यक्ति ने सभागार के अंदर रोते बिलखते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। वह हाथ मे लिए अपने आवेदन को सीएम डॉ. मोहन यादव को मिलकर देना चाहता था। उसका कहना था कि दो दिन पहले जब वह अपनी बेटी को कोचिंग से लेकर आ रहा था। तो कुछ बदमाश लड़कों ने उसे रोककर बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं रुपए भी छीन लिए और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
पीड़ित ने बताया कि झाँसी रोड थाना पुलिस के पास गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में दुखी मन में जब जितेंद्र अपनी शर्ट उतारकर मारपीट के घावो के निशान को मुख्यमंत्री को दूर से दिखाना चाह रहा था, तो पुलिस जवानों ने उसे वहां से हटाना चाहा। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह वहां पहुंचे और जितेन्द्र कुमार को अपने साथ कार्रवाई का आश्वासन देकर ले गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें