कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस के हत्थे धोखाधड़ी के मामले में सालो से फरार चल रहा एक शातिर ठग लगा है। लाखों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी को 14 साल बाद दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
READ MOER: 10 बुजडोजर और 6 घंटे की कार्रवाई: 300 बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, अधिकारी बोले- सहन नहीं किया जाएगा कब्जा
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 साल से फरार ठग दिल्ली में रह रहा है। जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की जानकारी जुटाई और उसके घर की निगरानी शुरू कर दी जैसे ही वह घर आया पुलिस ने उसे धर दबोचा। ठग दयाशंकर मिश्रा ने पुलिस को स्थानीय नेताओं के नाम पर धमकाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और उसे हिरासत में लेकर ग्वालियर ले आए हैं।
READ MORE: बैंक अकाउंट किराए पर लेकर करते थे ठगों को बेचने का काम, क्राइम ब्रांच ने 5 शातिर बदमाशों को दबोचा, मोबाइल खंगाला तो उड़े होश
बताया गया है कि पकड़े गए ठग दयाशंकर ने अपनी जमीन का सौदा वर्ष 2005 में अरविंद तोमर से किया था।अरविन्द तोमर ने इस जमीन को नरेंद्र जादौन, जिसने अन्य को बेचा था। इसके बाद वर्ष 2011 में एक बार फिर दयाशंकर ने बेची हुई जमीन का सौदा विवेक तोमर से कर दिया। जब वह निर्माण कराने पहुंचे तो पता चला कि वह इस जमीन का मालिक ही नहीं है। बल्कि पहले ही बेच चुका है। इसका पता चलते ही विवेक ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद से ही आरोपी फरार था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ठग को दिल्ली से महाराजपुरा थाना पुलिस पकड़ कर लाई है। जिस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था, पूछताछ की जा रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक