कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. देश में कोरोना के नए वेरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए एक बार फिर अलार्मिंग घंटी बज गई है।ऐसे में ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजिकल लैब को एक्टिव कर लिया गया है। इसके अलावा JH हॉस्पिटल, जिला अस्पताल मुरार, सिविल हॉस्पिटल में जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इंतजार सिर्फ गाइडलाइंस का किया जा रहा हैं।

देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना का यह नया वेरिएंट JN-1 और JF-7 की भारत मे एंट्री के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। WHO ने पहले ही JN-1 को वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित कर दिया है। लिहाजा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य मशीनरी, दवाएं सहित अन्य संसाधनों की जानकारी को अपडेट कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- जिंदादिल ट्रैफिक पुलिसकर्मी: ब्लड डोनेट कर बचाई 9 दिन की दुधमुंही बच्ची की जान, भारत-पाक युद्ध के दौरान बनाया गया था ‘ब्लड ग्रुप अपडेट सिस्टम’

इसके साथ ही सबसे सबसे महत्वपूर्ण वायरोलॉजिकल लैब भी तैयार कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि 2020 में कोविड के दौर ने सभी स्टाफ को वेल ट्रेंड कर दिया है। अब वह कोविड वॉरियर्स बन चुके है। ऐसे में हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी कोई गाइडलाइन सामने नहीं आई है। जैसे ही जरूरी गाइडलाइन सामने आएगी, उस हिसाब से और भी इंतजाम बेहतर किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- चीन-बांग्लादेश के कपड़े बेचे तो लगेगा 1,11,111 का जुर्माना, सेना को भेजी जाएगी रकम, इंदौर के कपड़ा व्यापारियों ने भगवान श्रीराम को लिखा पत्र

बता दें कि कोरोना के इन दोनों वेरिएंट की पुष्टि के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग होना अभी बाकी है। फिर भी महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। GRMC के अधीन शासकीय जयारोग्य अस्पताल अंचल का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है। अंचल के सभी जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी मरीज यहां आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H