कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है. इस फैसले को OBC महासभा ने सराहनीय और ऐतिहासिक कदम बताया है. ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एड धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि इससे सभी जातियों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनगणना के साथ ही जातिगत जनगणना के चलते अच्छे परिणाम जल्द सामने आएंगे.

एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह का यह भी कहना है कि 1931 के बाद 2025 में अब जातिगत जनगणना होगी. किस जाति वर्ग के कितने लोग हैं, उन्हें कितनी शासकीय सुविधा इसके जरिए मिल पा रही हैं और किस जाति वर्ग के लिए सरकार को और ज्यादा बेहतर काम करने की जरूरत है. यह सारी चीज साफ हो सकेंगी. धर्मेंद्र कुशवाह ने मोदी कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है.

जातिगत जनगणना के लिए गाना गाते हुए हुआ था वीडियो वायरल

बता दें कि ओबीसी महासभा का प्रतिनिधित्व करते हुए एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. उस दौरान राहुल गांधी के हाथ पर हाथ रखकर ओबीसी महासभा के लोगों का जातिगत जनगणना के लिए गाना गाते हुए वीडियो भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

ये है जातिगत जनगणना का मतलब

जातिगत जनगणना का सीधा मतलब है कि देश में किसी जाति के कितने लोग हैं, इसके स्पष्ट आंकड़े सामने रखे जाएं. अब देश में जातिगत जनगणना पहले भी हुई है, लेकिन तब ओबीसी को उसमें शामिल नहीं किया जाता था. ऐसे में बात जब भी जातिगत जनगणना की होती है, सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रहती है कि देश में ओबीसी वर्ग अब कितना ज्यादा बड़ा बन चुक है, आखिर इस समाज के कितने लोग देश में रह रहे हैं?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H