कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबेजान के देश भर में हो रहे बॉयकॉट पर सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “यह देश की जनता का एक भावुक निर्णय है, जिसके लिये मैं देश की जनता के समक्ष नतमस्तक होता हूं। उन्होंने कहा कि जिन शक्तियों ने ऐसे आतंकवाद का साथ दिया हो और इस युद्ध में पाकिस्तान का साथ दिया हो, इससे राष्ट्रीय भावना जाग्रत हुई है और जागरूक हुई है। आज सभी स्वयं इच्छा से देश के नागरिकों ने यह निर्णय लिया है। इसलिए मैं देश के नागरिक को मैं प्रणाम करता हूं। राष्ट्र सर्वप्रिय है और राष्ट्र हित में ,राष्ट्र की सुरक्षा में कोई भी समझौता न कोई नागरिक करेगा और ना ही देश की जनता करेगी।

READ MORE: कांग्रेस बैनर तले पूर्व सैन्य अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंसः रिटायर्ड मेजर जनरल श्रीवास्तव बोले- सेना का एक धर्म और वो है राष्ट्र धर्म, मंत्री शाह ने पूरी सेना का किया अपमान

पूरे विश्व में तेजी से दूरसंचार की क्रांति आ रही है- सिंधिया   

वहीं आज विश्व संचार दिवस है, ऐसे में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री होने के नाते उन्होंने कहा कि “आज दूरसंचार डाक के आधार पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक भावनाओं को उत्पन्न करना और उन्हें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना इसका दायित्व और जिम्मेदारी विभाग की होती है। पूरे विश्व में तेजी से दूरसंचार की क्रांति आ रही है, उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अग्रणीय पंक्ति में खड़ा हुआ है। जो 5G का रोल आउट देश मे हुआ है वह पूरे विश्व में सबसे तेजी का रोल आउट हुआ है। 22 महीने में लगभग 99% जिले 82% जनता तक यह सूचना की क्रांति पहुंच चुकी है,और अब 6G के नियम बनने जा रहे हैं। जब यह बन जायेगा तब उसमें भी भारत नेतृत्व करेगा। 

READ MORE: मंत्री विजय शाह के बयान पर मुस्कुराई पूर्व मंत्री उषा ठाकुरः दी सफाई, बोलीं- जो होना था, वह हो चुका है, कई बार जुबान फिसल जाती है

दूरसंचार की क्रांति का नेतृत्व भारत विश्व में करता रहेगा

सिंधिया ने कहा कि डाक के क्षेत्र में भी नई विचारधाराएं और नई सुविधा उत्पन्न होने जा रही हैं। हमारा डाक विभाग सबसे विस्तृत एक लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन का चैनल है। पूरे विश्व में भारत के डाक विभाग में 1 लाख 64 हजार हमारे पोस्ट ऑफिस है। लगभग ढाई लाख हमारे ग्रामीण डाक सेवक है। उनके जरिए जनसेवा की विचारधारा डाकघर विभाग की है। 2008 में मैंने स्लोगन बनवाया था कि डाक सेवा जन सेवा। इस भावना के साथ हमारा एक-एक डाकिया काम करता है। आज विश्व संचार दिवस पर मैं सभी को अपनी तरफ से बधाई देता हूं और इसी तरह भारत दूरसंचार की क्रांति का नेतृत्व भारत विश्व में करता रहेगा यही विश्वास करता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H