कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमन्द और हितग्राही को उचित मूल्य में राशन मिलता रहे। लेकिन ग्वालियर में कोरोनाकाल के दौरान राशन की हेराफेरी कर कालाबाजारी से जुड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्वालियर में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों पर हर महीने पात्र हितग्राहियों को मामूली कीमत पर गेंहू चावल सहित अन्य राशन मिलता है। कोरोनाकाल के दौरान जिले की राशन दुकानों ने आपदा में अवसर ढूंढ निकाला। लेकिन यह अवसर हितग्राहियो के हित मे नहीं बल्कि काली मोटी कमाई से जुड़ा है। जिसकी जांच के दौरान बड़ी कालाबाजारी उजागर हुई है। जिले की 99 ऐसी दुकाने सामने आई है। जहां करोड़ो के राशन की हेराफेरी की गई। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा डबरा और भितरवार की दुकानों में किया गया।

READ MORE: Hardcore Maggi Lover: 11 लाख की मैगी चोरी करने अपनाया ये तरीका, फिर कंटेनर कर दिया पार, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ग्वालियर जिले में राशन की कालाबाजारी कर किये गए फर्जीवाड़े की कई बार शिकायत के बाद करोड़ो का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। हालांकि शिकतकर्ताओ और समाजसेवियों का मानना है कि जांच के नाम के सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाये जाते है। जिले में 4 साल पुराने इस मामले में 99 दुकानों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिनमे 39 डबरा, 37 भितरवार, मुरार 08, घाटीगांव 08 और शहरी क्षेत्र की 07 दुकानें शामिल है। काफी दुकानें ऐसी है, जिनके ऊपर FIR भी दर्ज कराई गई है। ऐसे में अकेले डबरा की दुकानों से 1.26 करोड़ की वसूली होनी है। कुल मिलाकर 3 करोड़ की वसूली होनी है।

READ MORE: सड़क हादसे में बसपा नेता की मौत: रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, देखें दिल दहलाने वाला Video

फूड विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी विपिन श्रीवास्तव का कहना है कि जांच में उजागर हुई इन 99 राशन दुकानों से लगभग 3 करोड़ से अधिक की वसूली विभाग करेगा। यह वसूली इन दुकानों के कमीशन को काटकर की जाएगी। बहरहाल जिले में कुल 540 राशन दुकानें है , इनमे 277 शहरी और 263 ग्रामीण इलाकों की दुकान है। इन्ही मेसे यह 99 दुकाने कालाबाजारी कर करोड़ो की हेराफेरी में पकड़ी गई हैं। फिलहाल कालाबाजारी उजागर होने के बाद विभाग के लिए इन राशन दुकानों से फर्जीवाडा की रकम वसूली अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m