कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सावन का महीना चल रहा है और लोग भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान यदि आपको कोई जहरीला सांप दिख जाए, ऐसे समय में मदद न करते हुए कोई यह बोले कि सावन का महीना है बाबा दर्शन देने आए हैं तो आपकी क्या हालत होगी। जी हां अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में ऐसा ही वाक्या हुआ। जिसकी शिकायत अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक की गई है।
READ MORE: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: भोपाल से बेंगलुरु और रायपुर के लिए चलेंगी रेगुलर फ्लाइट्स, पैसेंजर्स की बढ़ती डिमांड पर इंडिगो ने भेजा प्रस्ताव
कोच नंबर M2 की सीट नंबर 35 पर जहरीला सांप
दरअसल गुरुवार को अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस (19326) ट्रेन ग्वालियर की ओर आ रही थी तभी ट्रेन के कोच नंबर M2 की सीट नंबर 35 पर एक जहरीला सांप देखा गया। जिसके बाद कोच के अंदर हड़कंप मच गया। सभी यात्री दहशत में आ गए और अपनी सीट से उठकर दूर खड़े हो गए। सांप दिखाई देने की सूचना ट्रेन स्टाफ को दी गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर ट्रेन जब रुकी तो सीएण्डडब्लू स्टाफ मौके पर पहुंचा। यात्रियों ने जब सांप को पकड़ने के लिए कहा तो उन्होंने बेतुका जवाब देते हुए सांप को पकड़ने से पल्ला झाड़ लिया। स्टाफ ने जबाब दिया “”सावन है,बाबा दर्शन देने आए है,दर्शन कीजिये”। यह बोलकर स्टाफ चला गया।
केंद्रीय रेल मंत्री से की शिकायत
यात्रियों ने एक बार फिर सांप को पकड़ने के लिए शिकायत की तो कंट्रोल के जरिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड किया गया। स्टेशन निदेशक बीके भारद्वाज और स्टेशन प्रबंधक जीएस राठौर खुद मौके पर पहुंचे, स्टाफ के जरिए कोच M2 की जांच कराई गई। लेकिन सांप कहीं भी नहीं मिला। ऐसे में कुछ देर ट्रेन को रोकने के बाद इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि मथुरा रेलवे स्टेशन पर सीएण्डडब्ल्यू स्टाफ द्वारा जिम्मेदारी को ना निभाते हुए,उल्टा बेतुका जबाब देने की शिकायत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मिनिस्ट्री में की गई है। ट्रेन में यात्रा कर रही अपूर्वा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए यह शिकायत की गई है। रेल मिनिस्ट्री ने भी तत्काल उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें रिप्लाई दिया है कि उनकी शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है और जल्द जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें