कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में PDS गेहूं से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्टर के 70 हजार का भुगतान न होने पर उसने सरकारी गेहूं को ही बंधक बना लिया। वहीं 03 महीने तक जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को इसकी भनक तक नही लगी। हालांकि ट्रांसपोर्टर की ही सूचना पर अब जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मौके पर कार्रवाई की गई,ईस दौरान एक निजी प्राइवेट गौदाम से 11 लाख से अधिक कीमत का 860 बोरियो में भरा 435 क्विंटल सरकारी गेंहूं जब्त किया गया है।

READ MORE: EOW की बड़ी कार्रवाईः प्राचार्य से 60 हजार रिश्वत लेते डीपीसी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

दरअसल ग्वालियर जिले में हितग्राहियों को शासकीय गेंहूँ का वितरण होना था।इसके लिए विभाग के आदेश पर रायसेन के गोलबार वेयरहाउस से वृहताकार सेवा सहकारी समिति कामतौन के द्वारा ग्वालियर के लिए ट्रक में भरकर गेंहूँ रवाना किया गया।गरीबों को बटने के लिए 26 जून को 860 बोरियो में भरा 435.17 क्विंटल गेहूं रायसेन से निकला लेकिन ग्वालियर के सरकारी वेयरहाउस नही पहुंचा। 03 महीने गुजर गए फिर भी किसी ने सुध नही ली। अब जाकर ट्रांसपोर्टर की सूचना पर ही ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर 06 स्थित एक गोदाम से इस गायब सरकारी PDS गेहूं को बरामद किया गया है। यह गेहूं रायसेन जिले से PDS की आपूर्ति के लिए ग्वालियर भेजा गया था,इसे सरकारी गोदाम में जमा होने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के लिए भेजा गया था। नागरिक आपूर्ति निगम की जगह प्राइवेट गोदाम में यह PDS गेहूं कैसे पहुँचा, अब तक सम्बंधित दोनो जिलो के जिम्मेदार अधिकारी कहाँ सोये थे। इससे जुड़े अब सवाल उठ रहे है।

READ MORE: गुना पुलिस कस्टडी डेथ केस: फरार TI और ASI पर CBI ने घोषित किया 2-2 लाख का इनाम, देवा पारधी की हिरासत में हुई थी मौत 

ट्रांसपोर्टर माहेश्वरी रोड लाइंस के पास सप्लाई ठेका है,जिसे रायसेन से गेहूं ग्वालियर पहुंचाना था, इस कंपनी ने रायसेन के ही ट्रांसपोर्टर फाइन रोड लाइंस के सलीम खान को गेहूं पहुंचाने का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया। फिर सलीम खान ने ग्वालियर के अंकित ट्रांसपोर्ट के शिव सिंह राठौर से डील तय करके ट्रक से गेहूं ग्वालियर के लिए रवाना कराया। रायसेन से आने के बाद शिव सिंह राठौर को यह गेहूं शर्मिष्ठा वेयरहाउस पर अनलोड करना था। लेकिन शिव सिंह ने रायसेन से ग्वालियर का 70 हजार भाड़ा न मिलने पर इस गेहूं को अपने निजी गोदाम ले जाकर बंधक बना लिया।

इस मामले में जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद भदौरिया का कहना है कि ट्रांसपोर्टर शिव सिंह की सूचना पर PDS गेंहूँ को गोदाम से बरामद किया गया है। पैसो के लेनदेन के बीच शासकीय गेहूं को आखिर क्यों बंधक बनाया गया। इस मामले की अब रायसेन और ग्वालियर जिले को संयुक्त टीम जांच में जुट गई है। सरकारी गोदाम की जगह ट्रांसपोर्ट नगर के प्राइवेट गोदाम में गेहूं खाली कराए जाने की जांच के बाद विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिर सकती हैं।जप्त किए गए गेहूं की कीमत लगभग 11 लाख 70 हजार 238 रुपए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H