कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कबड्डी का मैदान उस वक्त जंग के मैदान में बदल गया, जब नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीम के पॉइंट बराबर हो गए. कबड्डी मैदान में कुर्सियों के साथ लात-घुसों से जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 20 बालक प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इस दौरान ग्वालियर और इंदौर की टीम के बीच नॉकआउट मुकाबला शुरू हुआ. लास्ट के 1 मिनट के खेल में दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर पहुंच गया. मुकाबला रोमांचक होने पर आसपास खड़े टीमों के दर्शक अपनी-अपनी पसंदीदा टीम की जीत के लिए नारे लगाने लगे. इस दौरान खेल के बीच ग्राउंड पर मौजूद असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया.
इसे भी पढ़ें- बाप रे बाप..! अन्नू सिंह से बड़ा अन्नू सिंह की ‘लौकी’ का कद, लगभग 6 फीट की लौकी देखने उमड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO
आरोप है कि इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का मारकर गाल पर चांटा मार दिया. इस तस्वीर को देख दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाकर कुर्सियों के साथ लात-घुसों से मारपीट शुरू कर दी. जो घटना के वीडियो सामने आए हैं, उसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी अपने हाथों में कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों की मारपीट करते हुए नजर आए. देखते ही देखते पूरा मैदान जंग के मैदान में बदल गया. आनन फानन में आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी. जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो कबड्डी के मैदान से सभी दर्शक चले गए. वहीं जमकर मारपीट का शिकार हुए इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- MP में नए साल के नाम खूब छलके जाम: दो दिन में गटक गए 61 करोड़ की शराब, मंगलवार न होता तो बन जाता सबसे बड़ा रिकॉर्ड!
कोर्ट नंबर दो पर तैनात मैच रेफरी संस्कार सिंह का कहना है कि उनके साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की, जिसके बाद दर्शकों ने अपना आपा खो दिया. इधर, इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ बेतहाशा मारपीट की. ऐसे में उनके खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ यदि मैच का आयोजन हो तो वह भी पुलिस सुरक्षा के बीच ही आयोजित हो. फिलहाल, आयोजकों ने मैच के फैसले को सुरक्षित रखा है. संभावना जताई गई है कि शुक्रवार को सुबह एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर और इंदौर की टीम एक बार फिर आमने-सामने नॉकआउट मुकाबले में होगी.
इसे भी पढ़ें- घोर कलयुग है रे बाबा… नाबालिग छात्रा को देखकर शिक्षक की बिगड़ी नियत, फिर कर दिया ऐसा कांड कि थाने पहुंचा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक