कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रील्स के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर स्टंट बाजी करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें थार जीप में सवार युवक सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। काले रंग की थार के बोनट पर एक युवक बैठा है, तो दूसरा ड्राइविंग साइट खड़ा होकर कूदता नजर आ रहा है और जीप सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ती जा रही हैं। यह वीडियो जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस का बताया जा रहा है। जब वीडियो पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

MP Road Accident: सुप्रीम कोर्ट के जज के भाई सड़क हादसे में घायल, पत्नी और ड्राइवर को भी आईं चोटें

वायरल हो रहा स्टंटबाजी का वीडियो 

दरअसल ग्वालियर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह स्टंट बाजी का वीडियो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस का बताया जा रहा है। जीवाजी विश्वविद्यालय के अंदर सड़क पर ट्रैफिक नियमों को तक पर रखकर दो युवक रील्स बनाने के लिए थार जीप के साथ स्टंट कर रहे हैं। वीडियो में एक युवक जीप के बोनट पर बैठा है, जो ब्लू जींस व व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए है। जबकि दूसरा भी इसी तरह के ड्रेसअप में है और वह चलती जीप से ड्राइविंग साइट की तरफ खड़ा होकर अचानक कूदता नजर आ रहा है। 

60 साल की उम्र में विधायक ने लगाए ऐसे ‘ठुमके’ कि लोग रह गए हैरान, Video वायरल

बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती रही जीप 

वहीं इस दौरान काफी देर तक जीप बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। 19 सेकंड का यह वीडियो अब पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा हैं। बताया जा रहा है कि जो युवक गाड़ी से उतरता नजर आ रहा है वह मुरैना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m