
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जुआ पकड़ने के लिए जंगल में पहुंची पुलिस खुद फजीहत में फंस गई। पुलिस को देखकर भागा संदेही जुआरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन बाद आज जंगल में मिली है। पुलिस के 100 से ज्यादा जवान ड्रोन कैमरे और ट्रैकर डॉग के साथ उसकी तलाश कर रहे थे। लाश मिलने पर पुलिस अधिकारी, परिजन और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दो सहेलियों का इश्क चढ़ा परवान, घर से भागकर की समलैंगिक शादी, सास ने कराया गृह प्रवेश
दरअसल, ग्वालियर के कर्नल साहब की डियोढी में रहने वाला 40 साल का श्मशाद खान बुधवार की दोपहर से गायब था। श्मशाद को तीन दिन पहले बिजौली थाना क्षेत्र के सिंघारपुर के जंगल में उटीला थाने के आरक्षक मुकेश, ओमप्रकाश और बिजौली थाने के सिपाही संजीव और प्रेम ने घेरा था। चारों जवान जंगल में जुआ पकडऩे के लिए गए हुए थे। चारों जवान जंगल में जुआरियों का ठिकाना तलाश रहे थे। उस दौरान श्मशाद और उसके साथी बाइक से जंगल में आते दिखे। पुलिस को सूचना श्मशाद की पहचान भी जुआरी में होने की थी। सिपाहियों ने उसे इन लोगों को रोककर पूछताछ की तो श्मशाद बाइक छोड़कर भाग गया। फिर घर भी नहीं लौटा।
नगर निगम के बाहर उड़ने लगे नोट: उठाने उमड़ पड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला
दूसरे दिन उसके लापता होने का पता चला तब पुलिस के हाथ पैर फूले गए। 100 से अधिक पुलिस जवानों ने ड्रोन कैमरे और ट्रैकर डॉग की मदद से उसकी तलाश की। लेकिन दो दिन उसका कुछ भी पता नही चला। लेकिन आज पुलिस को उसका शव जंगल की झाड़ियों में मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को भी पुलिस ने मौके पर बुलाया। जहां परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद 20 हजार रुपए और बाइक रख ली थी और उसे पकड़ने आए पुलिस वालों ने उसकी हत्या की है।
‘तेरे मोबाइल की तो…’, लेखपाल पर शराब पीकर रिश्वत मांगने का आरोप, पैसे नहीं देने पर आवेदक को दी गाली, Video Viral
फिलहाल इस पूरे मामले में घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने मामले में परिजनों के आरोपो को निराधार बताते हुए मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है। इसके साथ ही कहां है कि पुलिस जांच पड़ताल में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें