कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विधवा महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मिलने पहुंची. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे मिलने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर महिला ने अपना सिर बैरिकेड पर दे मारा.

दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव आईएसबीटी बस स्टैंड के लोकार्पण करने पहुंचे थे. वहीं महिला का आरोप है कि 2022 में उसके पति सलमान खान का एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसके बाद उसके दो बच्चे भी बीमारी के चलते खत्म हो गए थे. वह 3 महीने पहले मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भोपाल उनसे मिलने पहुंची थी. सीएम ने आश्वासन दिया था कि उसे पति के एक्सीडेंट में मरने के मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात: कहा- दिल्ली-मुंबई से आगे होगा शहर, सिंधिया बोले-Duracell बैटरी की तरह चलते ही जाते हैं मुख्यमंत्री

इसके बाद उसे कहा गया था कि ग्वालियर पुलिस मिले. पुलिस उसकी यह मुआवजे की राशि दिलवा देगी. लेकिन महिला का कहना था कि मैं जब भी थाने जाती हूं तो उसे पुलिस वाले वहां से भगा देते हैं. आज भी पुलिस ने उसे मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया. अब महिला का कहना है कि उसे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मुआवजा की राशि दिलवाई जाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H