कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की एयर पॉल्युशन के मामले में प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब स्तिथि है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के AQI लेवल के साथ PM-10 की स्तिथि बहुत खराब है. ऐसे में अब हालातों को सुधारने नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एक्शन मोड़ में एक गया है. ग्वालियर में नियमों के विपरीत संचालित हो रही अग्रवाल इंडस्ट्रीज को सील करने की कार्रवाई की गई है.

दरअसल, उद्योग बोर्ड की सहमति के बगैर संचालन, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण करना और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन न करना औद्योगिक क्षेत्र महाराजपुरा स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज को भारी पड़ा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डस्ट्रीज को सील कर दिया है. जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने सख्ती के साथ लापरवाही बरतने वाले और AQI को बिगाड़ने वालो पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ऐसे में क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस इंडस्ट्रीज को सीज करने की कार्रवाई की. क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरबीएस सेंगर का कहना है कि नियमों के विपरीत संचालित हो रही अग्रवाल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर को लिखित रूप में उद्योग की प्रक्रिया बंद करने के निर्देश समय-समय पर जारी किए गए थे, लेकिन दी गई हिदायतों का पालन उनके द्वारा नहीं किया जा रहा था.

उन्होंने यह भी बताया कि यह इंडस्ट्रीज उद्योग बोर्ड की बिना सहमति के काम कर रही थी. साथ ही इंडस्ट्रीज में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद प्लास्टिक कैनेडी का निर्माण भी होता पाया गया. इंडस्ट्रीज में बॉयलर से उत्पन्न प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सक्षम उपचार संयंत्र जैसे बैग फिल्टर आदि भी नहीं लगाए गए थे.

आरबीएस सेंगर का कहना है कि औद्योगिक प्रक्रिया बंद करने के निर्देशों के बाबजूद और मानकों का पालन न कर उद्योग संचालित करने से इस इंडस्ट्रीज की चिमनी से बहुत ज्यादा काला धुंआ लगातार निकल रहा था, जिसकी लगातार शिकायतें भी हो रही थी. इन सब बातों को ध्यान में रखकर नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंडस्ट्रीज को सील करने की कार्रवाई की है. शहर में अब लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की बात भी उनके द्वारा कही गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m