कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स देखने के लिए मिली है। शहर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रोड स्थित डिवाइडर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक ने ऐसा पोस्टर लगाया है जो चर्चाओं में आ गया है। पोस्टर में सिंधिया को राजनेताओं में गरीब, शोषित दलितों का सिकन्दर बताया है।साथ ही हाथी घोड़े तोप तक का जिक्र करते हुए, राजनेताओं में सिंधिया को सबसे भारी नेता भी बताया है।

READ MORE: विधायक प्रदीप पटेल को लेकर भाजपा सख्तः प्रदेश बीजेपी दफ्तर किए गए तलब, इधर सागर महापौर को नोटिस जारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर आए हुए थे इस दौरान उनके कट्टर समर्थक पुरुषोत्तम बनोरिया ने उनके स्वागत में पोस्टर लगाए। लेकिन इन पोस्टरों ने सियासी गर्माहट को बढ़ा दिया है। क्योंकि पोस्टर में सिंधिया को “सिकंदर” बताते हुए राजनेताओं में सबसे भारी नेता बताया गया है। पहले पोस्टर में सिंधिया को स्किन्दर बताया गया है। पोस्टर में सिंधिया के फ़ोटो के साथ लिखा है” गरीब,शोषित,दलितों का सिंकदर”, दूसरे पोस्टर में सिंधिया के फोटो के साथ लिखा ” हाथी घोड़े तोप तलवारें, फ़ौज तो तेरी सारी है,पर विकास के लिए तत्पर राजा मेरा,अब भी सब पर भारी है”।

कांग्रेस ने साधा निशाना 

इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने सिंधिया के साथ भाजपा संगठन पर निशाना साधा है। धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की गुटबाजी एक बार फिर पोस्टर के जरिए उजागर हुई है। सिंधिया के साथ ही बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह के समर्थक एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पोस्टर बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी और ज्यादा बढ़ाने वाली है। लेकिन परेशानी इस बात की है कि कोई भी विकास की बात नहीं कर रहा है। इस गुटबाजी के कारण ग्वालियर विकास के लिए तरस रहा है। विकास के लिए दोनों नेताओं के बीच श्रेय की होड़ देखने मिल रही है।

READ MORE: अमित शाह शिव अवतार: पं. प्रदीप मिश्रा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने कहा- शिव का अपमान नहीं, यह सनातन पर चोट, बीजेपी ने दिया ये जवाब

हालांकि सिंधिया समर्थक पुरुषोत्तम बनोरिया का कहना है कि बीजेपी में कोई भी गुटबाजी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में एयरपोर्ट, स्टेशन, नया बस अड्डा,एलिवेटेड रोड सहित कई बड़े विकास कार्यों को जनता के लिए समर्पित किया है। पोस्टर का उद्देश्य उनके प्रति सम्मान जाहिर करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H