कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेटी कीर्ति की आज ग्वालियर में शादी हुई। नव दंपति को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा, “बेटी जब घर से विदा होती है तो पिता पर क्या गुजरती है, इसका मुझे एहसास है।”

सीएम ने कहा- मुझे इस बात का एहसास है

दरअसल, इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “वर्तमान के दौर में कन्यादान के माध्यम से बेटी के लिए और पिता के लिए बहुत अलग प्रकार का दिन आज का होता है। बेटी जब घर से विदा होती है तो उसकी सभी यादों को जो वह अपने घर में गुजारती है उसे लेकर जाती है। एक पिता के दिल पर क्या बीतती है यह मैं समझ सकता हूं। मेरी स्वयं की बेटी भी थी। मुझे इस बात का एहसास है। यह हमारे 16 संस्कारों में से एक पाणिग्रहण संस्कार होता है। बेटी का कन्यादान करके हम अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। मेरा आशीर्वाद है, बेटी अपने नए घर में आनंद के साथ सुख वैभव में दांपत्य जीवन सुखद रहे।”

सिंधिया को देख भावुक हुए ऊर्जा मंत्री, पैरों पर रख दिया माथा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेटी कीर्ति की शादी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर प्रद्युमन सिंह तोमर भावुक हो गए और उनके पैरों में अपना माथा रखकर सम्मान दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनको उठाया और पीठ थपथपाते हुए कहा, “मैं दिल्ली कॉन्क्लेव का कार्यक्रम बीच में छोड़कर प्रद्युमन सिर्फ तुम्हारे लिए आया हूं।”

ऊर्जा मंत्री को बताया परिवार का सदस्य 

शादी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मेरी तरफ से मेरी बेटी वर-वधू को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उनका जीवन सुखमय रहे अपने परिजनों के मूल्यों सिद्धांतों को आगे ले जाएं यही मेरी कामना है। ऊर्जा मंत्री द्वारा उनके पैरों में नतमस्तक होते हुए भावुक होने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, वह मेरे परिवार के हैं।

कट्टर सिंधिया समर्थक हैं प्रद्युमन सिंह तोमर

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कट्टर सिंधिया समर्थक है। पहले भी कई बार सार्वजनिक मंचों पर वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने नतमस्तक होकर उन्हें सम्मान देते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने संकल्प के अनुसार हर दिन सीताराम जाप के पाठ को जारी रखा और वह कार्यक्रम स्थल पर ही आधा घंटे सीताराम का जाप करते हुए नजर आए। 

आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री हुए शामिल

उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से अपने शहर को स्वच्छ बनाने की अपील भी की। गौरतलब है कि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री भी शामिल हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H