कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में इन दिनों गिरते भूजल की समस्या चरम पर है। बढ़ती गर्मी के साथ ही इनके उदाहरण भी देखने को मिल जाते हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में धरती में पानी भी खत्म हो रहा है। ऐसे में ग्वालियर के एक बुजुर्ग ने कलेक्टर की जनसुनवाई में इसे लेकर आवेदन दिया है।
बुजुर्ग ने भूजल स्तर को लेकर जाहिर की चिंता
आवेदक राजेंद्र मैथले ने ग्वालियर के लगातार घट रहे भूजल स्तर को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि ‘ग्वालियर कलेक्टर शहर के भूजल स्तर को सुधारने के लिए शहर वासियों को आदेश करें सभी लोग अपने घर के बाहर दो गड्ढे करवाएं। ताकि बरसात के मौसम में बारिश का पानी सीधे धरती में जा सके और धरती की प्यास बुझ सके।’
धरती हमारी मां है, इसके अंदर पानी नहीं
उन्होंने आगे कहा कि धरती हमारी मां है, इसके अंदर पानी नहीं है। क्योंकि सारी धरती पक्की हो गई है। अगर यह काम हो गया तो वाटर लेवल ऊपर आ जाएगा और गर्मी शांत हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘200000000000 रुपए मुझे CM को देने हैं’, शख्स ने SDM को थमाया लेटर, देखते ही उड़ गए अधिकारी के होश
बिजली कनेक्शन काटने का दिया सुझाव
साथ ही ऐसा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काटने का सुझाव भी बुजुर्ग राजेन्द्र ने दिया है। ऐसे में नगर निगम के नोडल अधिकारी डॉ अतिबल यादव ने बुजुर्ग के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मामले को कलेक्टर रुचिका चौहान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें