कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि विजयदशमी के लिए तैयार रावण के पुतलों का हाल भी बेहाल कर दिया है। शहर में दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन बारिश ने रावण के पुतलों के बाजार को मंदा कर दिया। 

READ MORE: Exclusive: पाक झंडे वाले गुब्बारे कांड में इंदौर कनेक्शन, बड़े व्यापारी से NIA, IB , ATS एजेंसियों की पूछताछ

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि इस बार रावण जलेगा या बारिश में गलेगा।  बाजार में रावण के पुतले बिक्री के लिए सजे थे, लेकिन कारीगरों के अनुसार, 70 फीसदी पुतले बारिश में भीगकर खराब हो चुके हैं। इन पुतलों की कीमत 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक थी। कारीगरों का कहना है कि बारिश के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। जहां सामान्य तौर पर 25 फीसदी मुनाफा होता था, वहीं इस बार 40 से 50 फीसदी तक का नुकसान झेलना पड़ा है। कारीगरों की मेहनत पर पानी फिर गया है, और अब दशहरा उत्सव की तैयारियों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H