कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 30 अप्रैल बुधवार तक यदि ई-केवायसी नहीं कराई तो 30 अप्रैल के बाद आपको सरकारी राशन नहीं मिलेगा। ग्वालियर में परेशानी इस बात की ज्यादा है, क्योंकि महीने के आखिरी दिन के लिए 01 लाख 70 हजार के लगभग मेंबर्स बचे हुए हैं,जिनकी EKYC होना है। दरअसल शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानों से राशन हासिल करने के लिये ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। 

30 अप्रैल तक चलाया जा रहा विशेष अभियान

पूरे प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी ई-केवाईसी कराने के लिए 9 से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी आखिरी तारीख भी आ गयी है। लेकिन ग्वालियर जिला प्रशासन अपने 100 फीसदी टास्क मेसे लगभग 84.50 फीसदी ही KYC कर पाया है। 01 लाख 70 हजार हितग्राहियों की EKYC होना अभी बाकी रह गयी है।

 सरकार ने “मेरा ई-केवायसी” ऐप किया लांच 

जिले में 11 लाख 80 हजार  हितग्राहियों के लिये विशेष कैंप और घर-घर जाकर EKYC कराने का काम शुरू किया गया था। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन श्रीवास्तव का कहना है कि हितग्राही अपने मोबाईल फोन के जरिये भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा “मेरा ई-केवायसी” ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आसानी के साथ ई-केवायसी की जा सकती है। गौरतलब है कि उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने वाले वृद्ध, दिव्यांग और बच्चों सहित कोई भी हितग्राही किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन से अपना और अपने परिजन का आधार नम्बर डालने के बाद ओटीपी दर्ज करके घर बैठे ई-केवायसी कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H