कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अपराधों की समीक्षा कर दावा किया है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. साथ ही SCRB (राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर आंकड़े भी जारी किए गए हैं. वहीं ग्वालियर संभाग में अपराधों की समीक्षा करने पहुंची स्पेशल DG ने कहा कि हम घरों में होने वाले अपराधों को लेकर चिंतित हैं. हम लोगों से जुड़ना चाहते हैं, जिससे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके.

DG प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव (महिला सुरक्षा) ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ तेजी से घट रहा है. हमने साइबर अपराधों को चैलेंज के रूप में लिया है और हमारी पुलिस टीम हर स्तर पर तैयार है. हमें चिंता हैं, घरों में होने वाले अपराधों की. उसके लिए हम लोगों से जुड़ना चाहते हैं, ताकि घरों में होने वाले अपराधों की जानकारी हमें मिले. जिससे उस अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस की तरफ से “ऊर्जा महिला डेस्क”, “आशा”, “मुस्कान” और “मैं हूं अभिमन्यु” जैसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने बीते सात महीनों के अपराधों की समीक्षा कर प्रदेश में अपराधों में कमी का दावा किया है. वहीं SCRB ने भी जारी आधिकारिक आंकड़ों बताया है कि साल 2023 और 2024 के 1 जनवरी से 31 जुलाई तक के अपराधों की तुलना में 2024 में IPC और BNS के तहत होने वाले अपराधों में कमी दर्ज की गई है. खासकर सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में 19.01%, महिलाओं पर क्रूरता-दहेज प्रताड़ना में 3.23%, छेड़छाड़ के मामलों में 9.85% कुल मिलाकर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 7.91% की कमी देखने को मिली है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H