कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रेत कारोबारी के साथ सेक्सटॉर्शन और फिरौती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शताब्दीपुरम निवासी 38 वर्षीय विवेक शर्मा को उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में बंधक बनाकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई और उनके साथ मारपीट भी की गई। इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड उनका 6 महीने पुराना दोस्त सोनू गुर्जर निकला, जिसने इस घटना को अंजाम दिया।
कारोबारी को लड़की के जाल में फंसाया
दरअसल, विवेक शर्मा ने पुलिस को बताया कि 6-7 महीने पहले सोनू गुर्जर उनके पास ट्रैक्टर चलाने का काम मांगने आया था, जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। सोनू ने उन्हें लड़की उपलब्ध कराने की बात कही थी, जिसे विवेक ने ठुकरा दिया। घटना वाले दिन रात 8 बजे सोनू ने विवेक को फोन कर एक लड़की को इंद्रप्रस्थ गार्डन से घर छोड़ने को कहा। विवेक वहां पहुंचे तो एक लड़की उनकी गाड़ी में बैठ गई। लड़की ने गोवर्धन कॉलोनी में अपनी दोस्त और दो युवकों को भी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर विवेक पर रेप का झूठा आरोप लगाया और 5 लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और गाड़ी से उतरने नहीं दिया गया।
बदमाशों ने जेब से 60 हजार रुपये, मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली
घबराए विवेक ने अपने दोस्त मनजीत पचौरी को 5 लाख रुपये लाने के लिए डबरा-ग्वालियर हाईवे पर बुलाया और घटना की जानकारी दी। मनजीत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हाईवे पर पहुंचने पर सोनू गुर्जर पहले से मौजूद था, जिससे साफ हुआ कि पूरी साजिश उसी की थी। बदमाशों ने विवेक की जेब से 60 हजार रुपये, मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। हालांकि, विवेक ने पहले ही गाड़ी को जीपीएस से लॉक कर दिया था। पुलिस को देखते ही बदमाश अपनी दूसरी गाड़ी से फरार हो गए। पुलिस ने विवेक की शिकायत पर तीन युवकों और तीन युवतियों के खिलाफ सेक्स रैकेट, ब्लैकमेलिंग, फिरौती और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें