कमल वर्मा, ग्वालियर. शिवाय अपहरण कांड में पुलिस ने छठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें 6 पकड़े जा चुके हैं. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मुरैना और ग्वालियर दोनों ही अपहरण कांड में शामिल था.

दरअसल, गवालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में 13 फरवरी को हुए शिवाय अपहरण कांड मामले में पुलिस ने 7 लोंगो को आरोपी बनाया था. जिसके 2 आरोपी बंटी और राहुल को मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया था. जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने भी मास्टरमाइंड भूरा और मोनू को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को ग्वालियर पुलिस ने तिघरा इलाके में शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पकड़ा था.

इसे भी पढ़ें- शिवाय अपहरण कांड: फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पूछताछ में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा  

इस मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके है. छठवें आरोपी धम्मू उर्फ धर्मवीर को मुरार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसकी भूमिका शिवाय को अपने घर पर रखना था. उसे खाना खिलाना था, उसकी देखभाल करना था. जिसके बदले फिरौती के एक करोड़ में से धम्मू को 10 लाख मिलते. लेकिन आरोपियों का कोई प्लान काम नहीं आया. वहीं अब पुलिस फरार आरोपी राहुल कंसाना तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- शिवाय से मिले सिंधिया: मासूम के मुंह से अपहरण कांड की कहानी सुन हैरान हुए केंद्रीय मंत्री, परिवार से कहा- आप चिंता मत करो

बात दें कि बता दें कि 13 फरवरी को ग्वालियर में ही शक्कर कारोबारी के 7 साल के बेटे शिवाय का अपहरण हुआ था. उसकी मां आरती उसे लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बदमाश आंखों में मिर्च झोंककर बच्चे को छीनकर बाइक में लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई कर 14 घंटों के भीतर उसे बरामद कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- शिवाय अपहरण कांड: मुख्य आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पैर में मारी गोली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H