कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में फरार चल रहे है दस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) पुलिस की टीम ने मुरैना से धर दबोचा है। आरोपी घर के कूलर में छिपा हुआ बैठा था। जिसे STF ने महावीर कॉलोनी मुरैना से गिरफ्तार किया है। यहां बामोर थाना पुलिस का वांटेड आरोपी था और 1 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। वही STF ने गिरफ्तार कर आरोपी को बामोर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

गर्लफ्रेंड से मिलने छत्तीसगढ़ से MP जाता था बॉयफ्रेंड, 1 साल तक नर्सिंग छात्रा से बनाया जिस्मानी संबंध, शादी से मुकरा तो युवती ने…

ग्वालियर STF डीएसपी अजय चानना ने बताया कि मुरैना बामोर थाना पुलिस ने 2023 में छापामार कार्रवाई कर भ्रूण परीक्षण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी महावीर कॉलोनी मुरैना निवासी धीरज खवास फरार हो गया था। जिस पर मुरैना पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसको लगातार बामोर थाना पुलिस तलाश रही थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा रहा था। 

STF ग्वालियर को गिरफ्तार करने का था टास्क

वहीं जब STF ग्वालियर को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया तो उन्होंने अपना खुफिया तंत्र सक्रिय किया और पता चला कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। तभी आरोपी की एसटीएफ टीम ने घेराबंदी की। घर के पास एसटीएफ के मूवमेंट की भनक धीरज को भी लग गई तो वह कूलर के अंदर बैठकर छुप गया। टीम उसे दबोचने के लिए घर में घुसी तो धीरज नहीं मिला। उसके परिजन भी दलील देते रहे कि धीरज लंबे समय से घर नहीं आया है।+

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे पैर से गूंथे हुए आटे का मोमोज? इस शख्स के ठेले पर रहती है ग्राहकों की भीड़, अब बनाने का तरीका देख कर देंगे उल्टी

 कूलर में नजर पड़ी तो उड़े होश

इस दौरान पानी की टंकी पर रखे कूलर पर एसटीएफ की नजर पड़ी। टीम के सदस्यों ने सिर्फ आशंका के आधार पर कूलर की जाली हटाई तो धीरज अंदर घुसा मिल गया। उसे हिरासत में लेकर STF टीम ग्वालियर ले आई। जहां बामोर थाना पुलिस का वांटेड होने पर उसे बामोर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहां उसे भ्रूण परीक्षण के रैकेट को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m