कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इतना ही नहीं वह उसके साथ गलत काम कर उसकी बेटी के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेज दिया था. जिसकी शिकायत पीड़िता एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान की थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 8 साल पहले होटल में खाना बनाने वाली महिला की पहचान भूपेंद्र मावई से हुई थी. इसके बाद वह उसे शनिचरा मंदिर घूमने की बात कहकर ले गया था, लेकिन मंदिर न ले जाते हुए वह उसे एक एकांत पहाड़ी ले गया. जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान वह अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो भी बना लिया. फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह कई सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा. जिससे परेशान होकर महिला ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया.
4 दिसंबर की रात महिला जब होटल में खाना बनाकर घर जा रही थी, तभी भूपेंद्र उसको अपने साथ जबरन ले गया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह इसकी शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची तो आरोपी ने उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी और बेटी और पति के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो-फोटो भेजे दिए. जब महिला की शिकायत थाने में नहीं ली गई तो वह एसपी के जनसुनवाई में पहुची और वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की.
इसे भी पढ़ें- कोटा में MP के छात्र ने किया सुसाइड: JEE की तैयारी कर रहे अभिषेक ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
शिकायत पर ग्वालियर थाना पुलिस आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. तभी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ट्रेन में बैठकर पन्ना से दिल्ली की ओर भाग रहा है, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसे माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई में जुट गई हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक