कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के खाते किराए पर लेकर ठगों को बेच दिया करते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित वीसी बंगला के पास 5 संदिग्ध लोग खड़े हैं। जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अवैध रूप से बैंक खातों को किराए पर लेकर उनमें सायबर फ्रॉड के पैसों को डलवाते हैं।
READ MORE: ‘जेल भिजवा दो…’ मंच से भड़के बीजेपी विधायक, कलेक्टर से कहा- बंद करवा दो-ताला लगवा दो, जानें क्या पूरा मामला
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह लोगों से बैंक खातों को किराए पर लेकर इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति को दे देते हैं। इंदौर निवासी यह व्यक्ति मूल रूप से लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर का रहने वाला है। आरोपियों के मोबाइल फोन जांचे गए तो उसमें कई बैंक खातों की डीटेल मिली। पुलिस ने 2 आईफोन समेत 3 मोबाइल व कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है।
READ MOER: अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर खिलवाड़: हार्निया के मरीज को 14 घंटे रखा भूखा-प्यासा, OT से लौटाया फिर डॉक्टर बोले- पेशेंट ज्यादा हो गए आज नहीं होगा
पकड़े गए आरोपियों में बहोड़ापुर निवासी 20 वर्षीय अभी उर्फ अभिषेक यादव, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय प्रियांशू राजावत उर्फ पौवा बेटू, पोरसा निवासी 22 वर्षीय अविनाश सोनी, जिला मुरैना निवासी 19 वर्षीय कृष्णा शर्मा, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय हर्ष यादव शामिल हैं। ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी 4 नवंबर को भी पुलिस ने 3 सदस्यीय गैंग एक होटल से गिरफ्तार की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक