कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। आपने चोर और उसकी चोरी से जुड़े यूं तो कई किस्से देखे और सुने होंगे, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा चोर सामने आया है, जिसने अपनी चोरी पकड़ने पर एक आदमी का अंगूठा काटा और चबा कर उसे खा लिया। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर चोरी के बहुत से मामले सामने आते हैं, जहां जेब कतरे पलक झपकते ही आपका कीमती सामान और नगदी चुरा लेते हैं।
अंगूठा काट कर खा गया
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही जेब कतरी से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है, लेकिन यह कोई आम मामला नहीं बल्कि एक खूंखार वहशी चोर से जुड़ा है। जहां चोर ने एक यात्री का अंगूठा काट कर उसे चबा कर खा लिया। जी हां ग्वालियर के मुरार इलाके के रहने वाले राजू बाथम अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे। इस दौरान ट्रेन से उतरते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर शातिर चोर ने राजू की जेबकाट कर उसका पर्स चुरा लिया। राजू बाथम ने दौड़कर उस जेब कतरे चोर को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया।
READ MORE: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर के साइन बोर्ड पर लिखी अश्लील बातें, बनाए गंदे चित्र, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान चोर ने राजू बाथम की पकड़ से बचने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, राजू बाथम ने उस पर पकड़ मजबूत करते हुए उसे पीटने की कोशिश की। उन्होंने जैसे ही अपना हाथ उसके चेहरे के करीब पहुंचाया, वैसे ही उस खूँखार वहशी चोर ने राजू बाथम का अंगूठा अपने मुंह में पकड़ कर काटा लिया और अंगूठे को चबाकर खा गया। राजू ने चोर को पड़कर जीआरपी को सौंप दिया। वहीं इलाज के लिए वह ग्वालियर के शासकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना से पुलिस भी हैरान
वहीं इस अजीबोगरीब चोरी के घटनाक्रम पर ग्वालियर जीआरपी थाना के पुलिस अधिकारी जमर सिंह का कहना है कि राजू बाथम द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है। क्योंकि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। ऐसे में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह मामला चोरी का है या फिर कोई और वजह भी इसके पीछे रही है। बहरहाल खूँखार वहशी चोर की इस करतूत को जो भी सुन रहा है, वह हैरान रह जा रहा है। GRP पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक