कमल वर्मा, ग्वालियर। शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इस बीच चोर गैंग भी सक्रिय हो गए हैं. ग्वालियर में लगुन-फलदान के कार्यक्रम में आए फोटोग्राफर के दो बैग चोरी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक बैग ले जाते हुए नजर आया, जिसकी पहचान के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी से चोरी का समान बरामद कर लिए वैधानिक कार्रवाई की कर रही है.
दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के हरकोटा शीर निवासी विजय सिंह कुशवाह फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का काम करता है. वह रात के समय जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पालिया स्थित लव कुश गार्डन (मैरिज गार्डन) में लगुन-फलदान के कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने के लिए गया था. वह अपना बैग स्टेज पर रखकर फोटो खींचने लगा. कुछ देर बाद जब वह वापस पहुंचा तो बैग गायब था, जिसके बाद उसने शोर मचाया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें- पैसों के लिए मौत का खेल: युवक की बेरहमी से हत्या, अब आरोपियों की तलाश में जुटी खाकी
पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक बैग ले जाता नजर आया. बैग ले जाने वाले की पहचान करण जाटव के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो वह चोरी से इनकार करने लगा, जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो अलमारी में बैग, कैमरा सहित अन्य सामान मिल गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक