कमल वर्मा, ग्वालियर। सोने की चमक को समझना जरूरी होता है, क्योंकि कई बार सोने की चमक के अंदाज में नकली सोने की ज्वैलरी हाथ आ जाती है। ऐसा ही कुछ ग्वालियर में एक चोर के साथ हुआ। चोर ने अपने पड़ोसी के घर सोना समझ कर ज्वैलरी चुरा ली, लेकिन जब मालूम हुआ कि वह नकली है तो होश उड़ गए। ऐसे में पुलिस ने पड़ोसी की शिकयत पर आरोपी पड़ोसी चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
READ MORE: 5 साल की मासूम से दरिंदगी: रिश्तेदार ने घर में अकेला पाकर वारदात को दिया अंजाम, शादी समारोह के जश्न में व्यस्त था परिवार
दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र नारद बाबा की बगिया धौकलपुरा सिकंदर कंपू निवासी विशाल कुशवाह ने थाना आकर शिकायत कर बताया कि 20 मई को रात करीब 11 बजे वे अपने परिवार के साथ मैन गेट वाले कमरे में सो रहे थे। तभी वह देर रात टॉयलेट जाने के लिए उठा तो उसने देखा कि पीछे वाले कमरे का गेट खुला हुआ था और वहां से आवाज आ रही थी। जब विशाल ने आवाज लगाई तो कमरे से पड़ोस में रहने वाला सूरज कुशवाह छत के रास्ते से अपने घर में भागता हुआ दिखा। जब घर की तलाशी ली तो घर में रखे दो जोड़ी आर्टीफिशियल कान के झुमके, एक आर्टीफिशियल मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी के बिछिया एवं लिफाफे में रखे 300 रुपए नही थे। यह सारा सामान पड़ोस में रहने वाल सूरज कुशवाह छत के रास्ते से घर में घुसक चोरी करके ले गया।
READ MORE: घर में घुसकर हत्या से सनसनी: धारदार हथियार से काटा गया गला, वारदात से इलाके में फैली दहशत
फरियादी ने पुलिस के बताया कि गैलरी में बिजली का बल्ब जल रहा था, इसलिए उन्होंने सूरज कुशवाह को अच्छे से पहचान लिया। जिसकी शिकायत पर गिरवाई थान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पड़ोसी सूरज कुशवाहा को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने ज्वेलरी सोने की समझ कर चोरी की थी। पुलिस ने जब उससे चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की तो सारी ज्वेलरी आर्टिफिशियल निकली। वहीं पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें