कमल वर्मा. ग्वालियर. एमपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर आए दिस सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है. जहां एक TI पर नाबालिग बच्ची और उसके मां से साथ मारपीट का आरोप है. नाबालिग ने न्याय नहीं मिलने पर एसपी ऑफिस में सुसाइड की धमकी दी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने हजीरा थाना टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि टीआई ने घर में घुसकर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. किशोरी ने बताया कि उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं, उनकी दवा भी चल रही है. पुलिस उनके पिता को तलाशती हुई पहुंची थी. आरोप है कि यह सब किशोरी के चाचा विशाल, प्रशांत तोमर के कहने पर किया गया. किशोरी का कहना है कि उसकी चाची शिल्पी एसपी ऑफिस में पदस्थ हैं, इसलिए उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें- सब इंजीनियर की करतूत: हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया शेयर, FIR दर्ज

इधर, किशोरी के आरोप पर ASP निरजंन शर्मा ने कहा कि किशोरी के पिता ने किशन तोमर और आशुतोष तोमर के साथ मारपीट की थी. जो कि उसके माता-पिता हैं. जिसकी शिकायत पर 11 मार्च को बेटे विवेक और बहु रेनू पर मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद किशोरी के पिता ने 17 मार्च की रात अपने पिता के साथ फिर मारपीट की और 19 मार्च को घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो अपनी बेटी के साथ जयपुर चले गए. जिसकी शिकायत भी की गई और जयपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. किशोरी के पिता विवेक मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- युवती को प्यार की मिली खौफनाक सजाः शादीशुदा प्रेमी ने मौत के घाट उतार कर शव लटका दिया था पेड़ पर, ऐसे खुला राज

उन्होंने एक बच्चे को भी पत्थर मारने और वाहन तोड़े जाने की शिकायत भी पुलिस को मिली थी. जिसकी शिकायत पर 19 मार्च को पुलिस पहुंची थी. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं. ASP का कहना है कि मामले दर्ज होने के बाद परिवार बचने के लिए झूटी कहानी बना रहा है. वहीं टीआई पर लगाए गए आरोप के संबंध में जांच की जाएगी. जो भी तत्व सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भगवान का अपमान करने वाले JE की निकली हेकड़ी, FIR होते ही सनातनी साबित करने पहुंच गया मंदिर, घुटनों के बल बैठ देवी मां के आगे जोड़े हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H