कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय पर आदिवासी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, जनसुनवाई में पहुंची महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। दरअसल ग्वालियर के वार्ड 66 के आदिवासी गांव की रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि उनके इलाके में पिछले तीन दिन से गांव में लाइट न होने के कारण पानी की बूंद बूंद के लिए परेशानी है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में आज महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वह एकजुट होकर ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची।

READ MORE: राजा रघुवंशी के घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा: बच्चा गोद में लेकर घर पहुंच गई बड़े भाई की ‘गर्लफ्रेंड’, देखते ही कार लेकर भागा सचिन   

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट के बाहर खड़े होकर उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। आदिवासी महिलाओं का हंगामा सुनकर उन्हें समझाने के लिए एसडीएम अतुल सिंह भी पहुंचे। लेकिन महिलाओं ने उनके सामने भी नारेबाजी जारी रखी। महिलाओं का कहना था कि पिछले तीन दिनों से वहां की डीपी ख़राब है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

READ MORE: फंडिंग मामले में मछली कारोबार का कनेक्शनः फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खातों में बड़ा ट्रांजेक्शन, बेटी की रिमांड आज खत्म

महिलाओं का कहना है कि डीपी ख़राब होने के कारण गांव में लाइट नहीं आ रही लाइट नहीं आने के कारण पीने और अन्य दैनिक क्रियाकलापों के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है,इसलिए आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं। हालांकि एसडीएम अतुल सिंह ने आश्वासन दिया है कि बिजली अधिकारियों को जल्द से जल्द महिलाओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। SDM अतुल सिंह की समझाने इसके बाद महिलाएं अपने घर लौटी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H