कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इस बीच भारतीय सेना के जवान से ट्रेन में टीटीई ने रिश्वत की मांग की है जिसका वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत रेल मिनिस्ट्री से जवान सहित अन्य लोगों ने की। जिसके बाद घटना पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।

भारत-पाक में जंग के बीच अर्जेन्ट ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था जम्मू

दरअसल, ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे के द्वारा रेलवे को ‘X’ पर पोस्ट के जरिये शिकायत की गई। जिसके तहत बताया गया कि वह सेना में सूबेदार हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आपातकालीन स्थिति में उन्हें ग्वालियर से जम्मू ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जाना था। ऐसी स्थिति में उन्होंने मालवा एक्सप्रेस से सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू कर दी। जब वह सोनीपत और पानीपत के बीच पहुंचे। तब वहां ट्रेन में TTE दलजीत सिंह ने उनसे टिकट मांगा।

अग्निवीर से भी TTE ने मांगी रिश्वत

जब उन्होंने अपना जनरल टिकट और आर्मी का आई कार्ड दिखाया और ड्यूटी के लिए जम्मू आपातकालीन ड्यूटी पर जाने के बात बताई तो उन्होंने जुर्माने की बात कही। ऐसी स्थिति में जुर्माना भरने या फिर जनरल कोच में जाने के लिए कहा। इस दौरान विनोद कुमार दुबे ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहीर खान से TTE ने डेढ़ सौ रुपए की रिश्वत ली। टिकट देने की बजाय जनरल टिकट पर ही कुछ लिख दिया और रसीद भी नहीं बनाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। 

रेलवे ने TTE को किया सस्पेंड

इस दौरान  TTE ने सेना जवान बताए जाने के बावजूद भी उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। जबकि विनोद कुमार दुबे ने बॉर्डर पर अर्जेंट जाने की बात बताई। इस परेशानी के बाद उन्होंने X पर पोस्ट कर रेल मिनिस्ट्री से शिकायत की है। घटना के बाद रेलवे ने एक्शन लिया है। रेलवे ने X पर पोस्ट कर TTE को तत्काल सस्पेंड करने की जानकारी दी है। 

25 दिन की छुट्टी पर आए थे घर

आपको बता दें कि सेना में सूबेदार विनोद कुमार दुबे ग्वालियर के रहने वाले हैं। वह 25 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे। उन्हें 12 मई को वापस जाना था, इसके लिए उन्होंने नियम अनुसार रिजर्वेशन टिकट भी बुक करवा रखा था। लेकिन अचानक भारत पाकिस्तान तनाव के चलते छुट्टियां निरस्त कर दी और उन्हें 9 मई को रवाना होने के आदेश हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H