कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देवताओं के रास्ते की जमीन को लेकर चल रही रंजिश में चार दिन पहले ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। हमलावरों ने हत्या के इरादे से फरियादी पक्ष को निशाना बनाकर कट्टे व बंदूक से फायरिंग की थी। जिसमें लोगों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घटना के चार दिन बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस फरार दो आरोपी की तलाश में जुट गई है।

परिवार के सदस्यों पर साधा था निशाना 

.दरअसल ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के जदीदराई गांव के रहने वाले लवकुश ने शिकायत की थी कि वह अपने ताऊ के बेटे राहुल गुर्जर के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के ही रहने वाले रामनिवास गुर्जर, बिजेन्द्र गुर्जर, उनके साथी सिकंदर गुर्जर, जयसिंह गुर्जर हाथों में कट्टे, बंदूक लेकर आए और बिना कुछ बातचीत किए ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। गोलियां चलते ही सभी लोग घर के अंदर भागे और छुपकर अपनी जान बचाई थी। हमलावरों ने 4 से 5 गोलियां सीधे लवकुश और राहुल के परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर चलाई थीं। यदि उस समय फरियादी पक्ष घर में छिपकर जान नहीं बचाता तो किसी की जान भी जा सकती थी। 

दो गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी 

इस मामले में ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लवकुश की शिकायत पर चारों हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस को सूचना मिली कि दो हमलावर रामनिवास गुर्जर व जयसिंह गुर्जर को राई रोड स्टेशन के पास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही हैं। वही एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि दोनों ही परिवारों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। और इसी रंजिश के चलते इन लोगों ने फायरिंग की थी।  जिसमें 4 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m