कमल वर्मा, ग्वालियर. MITS (Madhav Institute of Technology & Science) कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले. जबकि कुछ छात्राएं बीच-बचाव करते हुए नजर आई. वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन: बाइक पर गिरा तार, टायर जलकर खाक, बाल बाल बचे लोग

बताया जा रहा है कि MITS में शनिवार शाम को इवनिंग नाइट कार्यक्रम था. इसके बाद छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों गुटों में जकर मारपीट हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं दोनों गुटों के मध्य बीच बचाव करती दिखाई दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Kobra Drink Water Video: प्यास से तड़प रहे ‘सांपों के राजा’ ने बोतल से पिया पानी, प्यास बुझते ही कोबरा में आई फुर्ती

जबकि पास ही मौजूद पुलिसकर्मी ने भी बीच में पहुंचकर छात्रों को अलग-अलग कराया है. इसके बाद एक पक्ष थाना भी पहुंच गया था, लेकिन इंजीनियरिंग संस्थान के कुछ अधिकारी वहां पहुंचकर दोनों पक्षों में मामला सुलझाकर वापस ले आए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H