कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. जिले में जमीनी विवाद चलते एक ही परिवार को दो पक्षों ने एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र चंदेले का पुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष खेत के सीमांकन से संतुष्ट नहीं था. ऐसे में दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बात फायरिंग तक पहुंच गई. दोनों पक्षों ने तोबड़तोफ गोलियां चलाई. जिसमें एक पक्ष के सोनू और दीपू गुर्जर हो गए.
घर की छत पर खड़े होकर जमकर फायरिंग की गई. एक पक्ष के बृजेंद्र, राजू, कमल सिंह, नरेश और मुकेश गुर्जर पर लाइसेंसी बंदूक और अवैध तमंचों से फायरिंग करने का आरोप है. गोलियां लगने से दो ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इधर, पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी सुबह से हथियार लेकर घूम रहे थे.
झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. अगर पुलिस मौके पर पहुंचकर एक्शन लेती तो ऐसी नौबत न आती. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें