कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक और छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए। उपराष्ट्रपति ने प्राकृतिक खेती और गौशाला के विषय पर चर्चा की। साथ ही पहलगाम हमले का भी जिक्र किया। साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की।

‘एक तरफ पहलगाम की चुनौती, दूसरी ओर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रेरणा’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा” आज भारत के सामने पहलगाम की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रेरणा है। राजमाता ने कहा था कि राष्ट्रवाद सर्वोपरी है। हम भारतीय हैं और भारतीयता हमारी पहचान है। उपराष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि हमें राष्ट्रवाद के प्रति पूरा समर्पण रखना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने की शिवराज सिंह की तारीफ

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि “शिवराज जी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने किसान की पीड़ा को भांप लिया है और संवाद जारी कर दिया है, मेरे मन में कोई शंका नहीं है। सरकार किसान सम्मान निधि और सब्सिडी के माध्यम से सहयोग कर रही है।”

देश मे सबसे पहले गूंजा था जय जवान-जय किसान का नारा

उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि “देश मे सबसे पहले जय जवान-जय किसान का नारा गूंजा था। वाजपेयी जी ने इसे जय जवान-जय किसान और जय विज्ञान किया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बढ़ते हुए कदमों के साथ जय जवान जय किसान जय विज्ञान और जय अनुसंधान किया है।”

सभी महानगरों में 10-10 गौशाला बनाएगी सरकार 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राध्यापकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ” किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। हमने राज्य के अंदर गौशाला के लिए बड़ा बदलाव किया है। सरकार सभी महानगरों में 10-10 गौशाला बनाएगी जिसके घर गाय वह गोपाल, जिसके घर गौशाला होगी। उसे भी सब्सिडी के माध्यम से सहयोग किया जाएगा।” कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H