कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी को रिश्तेदार युवक के साथ अपने बेडरूम में देख ट्रक चालक पति आग बबूला हो गया। ट्रक चालक ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदार को जिंदा जलाने की कोशिश कर डाली। इसकी वजह पति का पत्नी और रिश्तेदार को लेकर शक था। आग की चपेट में आने से महिला के दोनों पैर झुलस गए और रिश्तेदार युवक मारपीट में जख्मी हो गया। पत्नी ने ट्रक चालक पति पर उसकी और उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। ट्रक चालक पति ने भी पत्नी और रिश्तेदार पर उसकी मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिश्तेदार युवक के साथ बेडरूम में बंद थी पत्नी
दअरसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर में रहने वाले शिवशंकर पाठक पेशे से ट्रक चालक है और वहां दिल्ली और बैंगलुरू के बीच ट्रक चलाता है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे वहां घर वापस लौटा तो उसके घर में आधी रात को कोहराम मच गया। रोना पीटना सुनकर बस्ती के लोग भी शिवशंकर के घर पहुंच गए। शिवशंकर की पत्नी भारती उसके फुफेरे भाई का साला कल्लू शर्मा जोकि मुरैना का रहने वाला हैं। उस समय उसके बेडरूम में एक साथ बंद था। जिसे देख ट्रक चालक शिव शंकर ने दोनों को कमरे में बंद कमरे के दरवाजे में आग लगी थी। जिसे देख आसपास के लोगों ने भारती और कल्लू शर्मा को बाहर निकाला।
पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देख पति का चढ़ा पारा
इस दौरान ट्रक चालक की पत्नी भारती ने लोगों को बताया कि रिश्तेदार कल्लू शर्मा मुरैना से गेहूं लेकर आया था। इसलिए वह रात को घर में ही रुक गया। उसे देखकर शिव शंकर बौखला गया।और अर्धनग्न का आरोप लगाकर डंडे से उसे और रिश्तेदार कल्लू को मारना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं घर में आग भी लगा दी। आग की लपटों की चपेट में आने से उसके दोनों पैर झुलस गए। सिर में डंडा लगने पर कल्लू घायल हो गया।
पति-पत्नी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
वहीं ट्रक चालक पति ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि वह रात को चुपचाप घर लौटा था। घर में पत्नी भारती और कल्लू को उसने एक साथ उसके बेडरूम में देखा था। जब टोका तो कल्लू और उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर उसकी मारपीट कर दी। इसके बाद पत्नी और रिश्तेदार युवक घर से गायब है। वहीं हंगामा की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्नी और रिश्तेदार युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना की दोनों ही पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और पति की शिकायत पर पत्नी और उसके रिश्तेदार युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें