
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने जंगली सूअर के हमले से बुरी तरह घायल हुए 4 साल के बच्चे की 65 टांके लगाकर जान बचाई। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के ग्राम हीरापुरा में जंगली सूअर के हमले में चार साल मासूम बुरी तरह घायल हो गया था। जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में ग्वालियर लेकर पहुंचे थे। जहां जटिल ऑपरेशन कर मासूम को बचाया गया।
READ MORE: 5 साल की मासूम से दरिंदगी, पड़ोस में रहने वाले 16 साल के नाबालिग ने किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के ग्राम हीरापुरा गसवानी निवासी नंदकिशोर यादव का 4 साल को बेटा पंकज यादव जंगली सूअर के हमले से गंभीर घायल हो गया था। वह घर के बाहर खेल रहा था। तभी जंगली सूअर ने पीछे से उस पर हमला बोल दिया। सूअर बच्चे के कूल्हे का मांस खा गया था। गनीमत यह हुई कि सूअर के दांत बच्चे की रीढ़ की हड्डी तक नहीं पहुंच पाए, अन्यथा बच्चे का नीचे का धड़ पूरी तरह से खराब हो जाता।
READ MORE: बदमाशों का ढाबा में आतंकः संचालक, पत्नी और बच्चों पर किया हमला, ट्रक ड्राइवरों से भी मारपीट, नौ लोग घायल
घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। जिसके बाद परिजनों की जान में जान आई। उन्होंने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें