कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला चालक के द्वारा लापरवाही से कार चलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला कार को बैक कर एक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए मकान के नीचे बनी दुकान में घुस गई है। लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की कोई जनहानि नहीं हुई, मामूली चोटे आई है। वहीं घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार को जब्त कर लिया है।

RAED MORE: हत्यारा पति गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, इस छोटी सी बात पर वारदात को दिया था अंजाम  

 कार चालक महिला का वीडियो वायरल 

दरअसल ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक कार चालक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां वीडियो जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित धर्मकांटे के पास की है। वीडियो में कार चालक महिला लापरवाही से कार को बैक कर तेजी से पीछे की तरफ ले जा रही है। उसी दौरान सड़क पर बाइक से जा रहे एक युवको को टक्कर मारते हुए एक मकान के नीचे बनी दुकान के अंदर जा घुसी है। इस घटना में दुकान में बैठे लोग बाल बाल बच गए। जिसे देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना कर कार को घेर लिया। 

READ MORE: नाबालिग के अपहरण की कोशिश: हिंदूवादी संगठन ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा, लव जिहाद और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लगाया आरोप   

पुलिस ने कार को किया जब्त 

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक महिला को कार सहित थाने पर ले आई। खास बात यह है कि इस घटना के दौरान किसी की जनहानि नहीं हुई और सभी को मामूली चोटे आई। दुकानदार ने कार चालक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत की हैं। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार को जब्त कर लिया और कार चालक महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H