कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपशब्द कहे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बवाल मच गया है। फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद ग्वालियर में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि ग्वालियर के परिहार गांव के रहने वाले एक मुस्लिम युवक आदिल खान ने धीरेंद्र शास्त्री को गाली गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया है। हिंदू संगठनों ने परिहार थाने का घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।  

READ MORE: दतिया पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम: वसुंधरा राजे ने महाशिवरात्रि पर मां बगलामुखी के किए दर्शन, वनखंडेश्वर महादेव का किया अभिषेक

जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ने इस वीडियो की जांच कर FIR करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि पनिहार गांव के रहने वाले आदिल खान ने फर्जी सोशल अकाउंट बनाया, जिसमें उसमें खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का नागरिक बताया। साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट बताया है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ वीडियो अपलोड होते ही पनिहार इलाके के लोगों ने आदिल खान को पहचान लिया और फिर थाने में जाकर हंगामा कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H