कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रील बनाने के जुनून में एक युवक टिंकू, निवासी आरोन, ने ऐसा नाटक रचा कि लोग उसे लाश समझ बैठे। युवक पानी में तैरता हुआ नजर आया, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दी।  

READ MORE: नदी में समाई जिंदगियां: नहाने के दौरान दो युवक डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम    

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा, “लाश” बनकर लेटा टिंकू अचानक उठकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में यह नाटक कर रहा था। उसने पुलिस से माफी मांगी।  

READ MORE: SP बंगला के सामने शव रखकर प्रदर्शनः मायका वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाए हत्या के आरोप, फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद हाथ-पैर पर चोट के निशान

पुलिस ने युवक को समझाइस दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया। यह घटना वीरपुर बांध पर हुई, जो ग्वालियर शहर के नजदीक एक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। इस मामले ने रील बनाने की होड़ में युवाओं की हरकतों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H