कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिम में एक्सरसाइज करते-करते एक व्यक्ति बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा और फिर नहीं उठ सका। एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।
दरअसल मामला जबलपुर के गोरखपुर इलाके के गोल्ड जिम का है, जहां 52 साल के यतीश सिंघई रोजाना की तरह करीब 6:45 बजे जिम में मशीनों से एक्सरसाइज कर रहा था। तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से नीचे गिर पड़ा। एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक का वीडियो भी सामने आया है।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
हार्ट अटैक आते ही जिम के ट्रेनर और साथियों ने की सीपीआर और अन्य तरीकों से की यतीश को बचाने की कोशिश। वीडियो में यतीश सिंघई को उठाकर ले जाते हुए जिम के ट्रेनर और अन्य साथी नजर आ रहे हैं। शहर के भंडारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने यतीश को मृत घोषित कर दिया। इसके पहले भी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान प्रदेश में कई मौतें हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें