इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बीते दिनों पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हथकुरी के पिपरिया तिवारी में दलित बस्ती के लिए सड़क न होने की समस्या को समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों ने प्रमुखता से उठाया था। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने पिपरिया तिवारी पहुंचकर रहवासियों की पीड़ा को सुना। उन्होंने कीचड़ भरे मार्ग में अर्धनग्न होकर नारेबाजी के साथ सत्याग्रह किया। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से घोड़े और बैल को ज्ञापन सौंपा। बाद में तहसीलदार त्रिलोक सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  

READ MORE: मैहर में जानलेवा बारिश: BSNL की जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से किशोरी और जानवर की मौत, नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप

कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा, “प्रदेश की भाजपा सरकार अंधी, गूंगी और बहरी है। सत्ता के नशे में चूर नेताओं को गरीब जनता की आवाज न सुनाई पड़ती है, न दिखाई देती है। विपक्ष के नाते हमारा दायित्व है कि जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएं।” पत्रकारों द्वारा मलघन और चित्तरवारा में उनकी दंडवत यात्रा को भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी बताए जाने के सवाल पर तिवारी ने कहा, “शासन-प्रशासन जमीनी हकीकत देखना नहीं चाहता। हो सकता है आज का सत्याग्रह भी झूठा करार दे दिया जाए।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में शासन-प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो 26 जुलाई को जिला स्तर पर बृहद सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H