अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के खेतों का निरीक्षण किया है और कीटनाशक छिड़काव की सलाह दी है. दरअसल, मक्के की फसल में कीड़े लगाने से किसान परेशान से थे. इस मुद्दे को लल्लूराम डॉट कॉम प्रकाशित किया था. जिसके बाद कृषि विभाग हरकत में आया.
कृषि वैज्ञानिकों की टीम से लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों के खेतों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ फसल में सैनिक कीट का अटैक पाया गया तो वहीं कुछ किसानों के खेत में फफूंद होने की आशंका जताते हुए फफूंदनाशक दवाई छिड़काव की सलाह दी. DDA कृषि जवाहरलाल कास्दे ने कहा कि 4 सदस्य कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने खेतों का निरीक्षण किया है और उन्हें उचित सलाह दी गई.
इसे भी पढ़ें- एमपी के किसानों पर अमेरिका के कीट का खतरा: इस जिले में मचा रहा भारी तबाही, मक्के की फसल कर रहा बर्बाद
क्या है सैनिक कीट?
सैनिक कीट, जिसे फॉल आर्मीवर्म (Spodoptera frugiperda) भी कहा जाता है. एक ऐसा कीट है जो पौधों के सभी हिस्सों को खाकर नुकसान पहुंचाता है. यह मक्के की फसल के लिए एक प्रमुख खतरा है और इसे “फसलों का सबसे बड़ा दुश्मन” भी कहा जाता है.
कीट का अमेरिका से संबंध
इस कीट की सूंडी भूरे रंग की होती है. दिन के समय में किल्लों के मध्य या भूमि की दरारों में छिप जाते हैं. शाम के समय में जमीन या किल्ले से बाहर निकलकर पौधे पर चढ़ जाते हैं और पौधों की पत्तियों को खाना शुरू कर देते हैं. यह अमेरिका का कीट है. लेकिन अब दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें